
अगला दिन
दोपहर का वक्त था, लंदन में इस वक्त दोपहर के 3:00 बज रहे थे। इनारा अभी भी गहरी नींद में सो रही थी। उसके चेहरे पर थकान साफ दिख रही थी। वहीं बालकनी का डोर ओपन था और विनाश बालकनी में खड़ा किसी से बात कर रहा था। उसने कपड़े नहीं पहन रखे थे, उसने सिर्फ टॉवल को लपेट रखा था, वो कुछ देर पहले ही शॉवर लेकर आया था। बाल उसके गीले थे।

Show your support
Recent Supporters
Write a comment ...