
वो गार्ड इनारा को खींचते हुए बाहर गार्डन के एक कोने में ले गए। गार्डन में दो रूम बने हुए थे जो की गार्ड्स के लिए ही थे। वो गार्ड उसे खींचते हुए वहां ले गए। रूम के अंदर ले जाकर उनमें से एक गार्ड ने इनारा को वहीं पर लकड़ी के बने पुराने से बेड पर फेंक दिया। उनके एकदम से फेंकने की वजह से बेड का कोना इनारा के सिर में लग गया जिससे वहां से ब्लीडिंग होने लगी। दर्द से इनारा चीख उठी। तभी उसे एक हैवानियत भरी हंसी सुनाई दी और इसी के साथ उसे कई हंसी सुनाई दीं जिनमें हैवानियत साफ झलक रही थी। डर से इनारा की हालत खराब हो गई। उसने नज़रें उठाकर सामने देखा — उसके सामने चार गार्ड्स खड़े थे। और वो उसे ऐसे देख रहे थे जैसे कोई शिकारी अपने शिकार को देखता है। उनकी आंखों में उसे अपने लिए हवस साफ दिख रही थी। डर से इनारा को पसीना आने लगा था। तभी उनमें से एक गार्ड अपनी शर्ट उतारकर दूसरी तरफ फेंकते हुए बोला, "अब हम तुझे दिखाएंगे कि मर्द के सामने जब औरत की ज्यादा ज़ुबान चलती है तो औरत के साथ क्या होता है।"

Write a comment ...